ऐसे बनाइये वेज मसाला फ्राइड राइस बच्चों को भी पसंद आयेंगे
September 21, 2019 • जनस्वामी दर्पण
वेज फ्राइड राइस सबको पसंद आता है. घर में भी इसे बहुत स्वादिष्ट बनाया जा सकता है. ये बच्चों को भी बहुत पसंद आता है.
एक नज़र
रेसिपी क्विज़ीन : चाइनीज़
कितने लोगों के लिए : 2 - 4
समय : 30 मिनट से 1 घंटा
मील टाइप : वेज, लंच
आवश्यक सामग्री
1 कप चावल
2 हरी प्याज
1 प्याज कटा हुआ
1 शिमला मिर्च
1 गाजर
4 कली लहसुन
एक छोटा चम्मच सफेद गोल मिर्च पाउडर
एक चुटकी शक्कर
बारीक कटी बंद गोभी
2 चम्मच सोया सॉस
2 चम्मच सिरका
दो बड़ा चम्मच तेल
नमक स्वाद के अनुसार
विधि
- पतीले में 1.50 लीटर पानी उबालें, फिर उसमें 1 कप चावल और नमक डालें, चावल को ज्यादा नरम न होने दें. - छन्नी में डालकर, उसे ठंडे पानी से अच्छी तरह धोएं और छन्नी में ही 5-10 मिनट तक छोड़ दें. चावल में एक चम्मच रिफाइंड तेल डालें, ताकि आपस में चिपके नहीं. - सभी सब्जियों को लंबाई में बारीक काट लें. तेल फ्राईपैन में गर्म करें और उसमें लहसुन डालें, तेज आंच पर ही चलाते हुए प्याज डालें. 1 मिनट बाद अन्य सभी सब्जियां डालें. - आधा मिनट बाद उसमें सोया सॉस, नमक, शक्कर और सफेद गोल मिर्च पाउडर डालें. उबले हुए चावल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें. गर्मागरम परोसें. नोट: इसमें आप बचे हुए चावल का भी उपयोग कर सकते हैं. इससे विविधता लाने के लिए इसमें मशरूम, फूल गोभी वगैरह भी मिला सकते हैं.