विश्व योग दिवस के एक दिन पहले यानी 20 जनवरी को आध्यात्मिक गुरु और आर्ट आफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर शहर को योग और ध्यान करवाएंगे। इस दिन बच्चों के लिए विभिन्ना आयोजन होंगे। सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि योग को लोकप्रिय बनाने के लिए यह विशेष आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मैंने शहर को योग करवाने के लिए श्री श्री रविशंकर से अनुरोध किया है। वे आनलाइन माध्यम से इंदौर के साथ जुड़ेंगे।
इस कार्यक्रम के सहयोगी सावन लड्ढा का कहना है कि कोरोना महामारी में योग और अधिक प्रासंगिक हो गया है इसलिए हम इंदौर में यह आयोजन करके ज्यादा से ज्यादा शहरवासियों को इसका लाभ देना चाहते हैं। बच्चों के लिए कई आयोजन इसलिए रखे जा रहे हैं क्योंकि बच्चों को अभी से आयुर्वेदए योग और ध्यान के बारे में पता चल सके। इसे लेकर वे जागरूक रहें।