विद्या भारती
मालवा प्रांत द्वारा प्रांतीय महिला योग प्रशिक्षण शिविर का वर्चुअल आयोजन किया जा रहा है यह शिविर सात दिन तक चलने वाला है जिसमें समस्त महिला कार्यकर्ता बहिनें उत्साह के साथ भाग ले रही है शिविर के द्वितीय दिवस की अध्यक्षता प्रांतीय समिति सदस्य श्रीमती शालिनी रतोरियादीदी द्वारा की गई.
इस अवसर पर योग प्रवर्तक सुश्री मेघा गंगराड़े द्वारा सूर्य नमस्कार नौकासन मर्कटासन मकरासन शवासन और विभिन्न प्रकार के प्राणायाम कराये गये,सूक्ष्म व्यायाम प्रतिभा पलसावदिया दीदी ने कराये। वर्तमान समय में मातृ शक्ति को स्वस्थ और मजबूत कैसे बनाया जाए,इस दृष्टि से यह प्रेरणादायक प्रशिक्षण दिया जा रहा है आज इस प्रशिक्षण में 115 बहिनों सहभागिता की। परिचय बालिका शिक्षा प्रांत प्रमुख श्रीमती शोभा तोमर द्वारा करवाया गया। श्रीमती शालिनीजी रतोरिया दीदी ने सभी बहनों का आभार माना इस अवसर पर सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा की प्रांतीय सह सचिव श्रीमती हीना नीमा भी उपस्थित रही।उक्त समस्त जानकारी इन्दौर विभाग की संगीता चौहान ने दी।