मध्य प्रदेश इंदौर शहर में फिर शुरू हुआ शूटिंग का सिलसिला
इंदौर में शुरू हुआ टीवी सीरियल की शूटिंग का सिलसिला
टीवी सीरियल 'एक दूजे की परछाई की शूटिंग को देखने पहुंच रहे शूटिंग प्रेमी
इंदौर। एक बार फिर इंदौर शहर में लाइट, कैमरा, एक्शन गजने लगा है। महीनों के इंतजार के बाद शहर में टेलीविजन सीरियल की शूटिंग का सिलसिला शुरू हो चुका है। इन दिनों शहर में टेलीविजन सीरियल एक दूजे की परछाई की शूटिंग हो रही है। इसकी शूटिंग के लिए सीरियल के मुख्य कलाकार सोनम लांबा, मोहित सोनकर, अंशिका चतुर्वेदी, अलीना खान, हिना सोनी, पलक कौर, लोकेंद्र राठौर शहर आ चुके हैं। इस सीरियल के जरिए न केवल एक बार फिर मुंबई के कलाकारों ने यहां रूख किया है। बल्कि स्थानीय कलाकारों को भी अपनी कला दिखाने का मौका मिलने लगा है। इस सीरियल की शूटिंग इंदौर शहर के प्रमुख स्थानों पर तो हो ही रही है साथ ही उज्जैन, भोपाल व अन्य स्थानों पर भी शूटिंग होगी।
फिल्मीस्तान पिक्चर प्रोडक्शन के बैनर तले बन रहे इस सीरियल में इंदौर के मंदिर, बाजार और कॉलोनियों को दिखाएंगे। सराफा बाजार, राजवाड़ा आदि स्थानों पर शूटिंग करना संभव निभाना नहीं है। इसलिए इनके सेट तैयार किए जा रहे हैं ताकि शहर की खूबियों को भी दिखाया जा
सके। शहर में शूटिंग करीब एक साल तक जारी रहेगी। सोनम लांबा ने अपना अभिनय साथ निभाना साथिया और भी कई टीवी सीरियलों में दिया है। रोहित यादव ने बताया कि अंजन टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले इस सीरियल
में न केवल अभिनय बल्कि अन्य कार्यों के लिए भी स्थानीय हुनर को मौका दिया जाएगा। दो बहनों की कहानी पर आधारित इस सीरियल का निर्देशन अनिल बी रावत कर रहे हैं। सीरियल के मुहूर्त के मुख्य अतिथि मनोज
ठक्कर, रवि मेहता, बलराम नीम, दीपक सेंगर, सोनू भदौरिया थे। उज्जैन रोड़ स्थित अरविंदो हास्टिपटल के आगे लोटस पार्क में चल रही शूटिंग को देखने पहुंचे दर्शकों में जनस्वामी के सम्पादक रवि रावल के बेटे रूद्र रावल ने टीवी अभिनेत्री सोनम लांबा के साथ भेंटवार्ता की।