चंबल नदी में डूबा युवक की होगी जांच
__ इंदौर। बेटमा के समीप चंबल नदी में दो दिन पहले गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक डूब . गया था। कल अनंत चतुर्दशी की शाम को युवक का शव बरामद किया था। अनंत चतुर्दशी को लेकर र शासन की स्पष्ट गाइड लाइन थी कि कोई भी युवक व समिति सदस्य प्रतिमा विसर्जन के लिए जलस्त्रोतों तक नहीं पहुंचेगा। इसके बावजूद सैकड़ों युवक नदी पर पहुंच गए थे। पूरे मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। शीघ्र ही एक टीम गठित कर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।