नवनियुक्त मंत्रियों को मंत्रालय में कक्ष आवंटित

नवनियुक्त मंत्रियों को मंत्रालय में कक्ष आवंटित


सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रि-परिषद के नवनियुक्त 20 कैबिनेट मंत्रियों और 8 राज्य मंत्रियों को तात्कालिक रूप से मंत्रालय वल्लभ भवन क्रमांक 1में 5 जुलाई तक के लिए कक्ष आवंटित किये गए हैं।


केबिनेट मंत्री श्री गोपाल भार्गव को कक्ष क्रमांक 546, श्री बिसाहलाल सिंह को 545, श्री विजय शाह को 516, श्री जगदीश देवड़ा को 544, श्रीमती यशोधरा राजे सिधिया को 540, श्री भपेन्द्र सिंह को 543,श्री एदल सिंह कषांना को 542, श्री बजेन्द्र प्रताप सिंह को 541, श्री विश्वास सारंग को 538, डॉ. प्रभुराम चौधरी को 535, श्रीमती इमरती देवी को 537, श्री प्रद्युमन सिंह तोमर को 534, श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया को 536, श्री प्रेमसिंह पटेल को 520, श्री ओम प्रकाश सकलेचा को 519, श्रीमती उषा ठाकुर को 518, श्री अरविंद भदौरिया को 517, श्री मोहन यादव को 515, श्री हरदीपा सिंह डंग को 514 और श्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव को कक्ष क्रमांक 513 आवंटित किया गया।


राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाहा को वल्लभ भवन क्रमांक एक में कक्ष क्रमांक 327, श्री इंदर सिंह परमार को 213, श्री राम खेलावन पटेल को 241, श्री राम किशोर कांवरे को 242, श्री बजेन्द्र सिंह यादव को 228, श्री गिर्राज डण्डोतिया को 227. श्री सुरेश धाकड़ को 145 एवं श्री ओ.पी.एस. भदौरिया को कक्ष क्रमांक 130 आवंटित किया गया है।