इन्दौर : इन्दौर पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता उषा नगर में दिन दहाडे लूट के सभी 9 आरोपी गिरफ्तार।
इस पूरे घटना कर्म में मल्टी का सिक्योरिटी गार्ड भी शामिल है पुलिस को आरोपीयो के पास से एक देशी कट्टा, दो पिस्टल, दो चाकू, दो सोने की चैन, एक सोने का कड़ा, मंगलसूत्र, चाँदी के सिक्के और रू 15000 नगद, घटना में प्रयुक्त वाहन व मोबाइल मिले हैं।
इस गैग के निशाने पर और तीन व्यापारी के घर भी थे।
इन आरोपीयो को पकड़ ने में एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतीया व उन की टीम तथा एडिशनल एसपी जोन-2 मनीष खत्री एंव उन टीम का मुख्य योगदान रहा।