जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों के मध्य कार्य विभाजन-
Collector Dhar एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कमार सिंह ने प्रशासकीय कार्य सविधा की दृष्टि से जिला निर्वाचन कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के मध्य कार्य विभाजन आदेश जारी किया है। आदेश के तहत निर्वाचन पर्यवेक्षक राकेश दुबे को निर्वाचन कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का दायित्व सौंपा है। इसी प्रकार अन्य कर्मचारियों को भी जिला निर्वाचन कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का प्रभार सौंपा हैं। साथ ही लिंक कर्मचारी भी नियुक्त किए है। ये कर्मचारी समस्त नस्तियों का प्रस्तुतीकरण निर्वाचन पर्यवेक्षक के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। कर्मचारियों के अवकाश अवधि में उनके प्रभार का दायित्व लिंक कर्मचारी दवारा सम्पादित किए जावेंगे।