उज्जैन मलेरिया, डेंगू जैसे रोगों की रोकथाम एवं प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार रथ रवाना
मलेरिया की रोकथाम हेतु प्रचार रथ रवाना
उज्जैन 03 जून। सीएमएचओ डॉ.महावीर खंडेलवाल तथा जिला मलेरिया अधिकारी श्री अविनाश शर्मा द्वारा बुधवार को मलेरिया, डेंगू जैसे रोगों की रोकथाम एवं प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सीएमएचओ डॉ.खंडेलवाल ने बताया कि वर्षा ऋतु में वाहकजनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू और चिकन गुनिया को फैलने से रोकना है। मलेरिया विभाग ने विगत वर्षों में बहुत अच्छा काम किया है और इस वर्ष भी हम इन बीमारियों की जिले में रोकथाम में सफल होंगे। प्रचार रथ को रवाना करते समय सहायक जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती नैना परमार एवं विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला मलेरिया अधिकारी श्री अविनाश शर्मा ने बताया कि प्रचार रथ जिले के सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामों में भ्रमण कर मलेरिया, डेंग एवं चिकन गुनिया आदि रोगों के कारण तथा रोकथाम और उपचार के बारे में आमजन को जानकारी प्रदान करेगा।