मुख्यमंत्री श्री चौहान अधिकारी माइंडसेट बना लें, गरीब के अधिकार को मैं छिनने नहीं दूंगा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अधिकारी माइंडसेट बना लें, गरीब के अधिकार को मैं छिनने नहीं दूंगा


कलेक्टर एवं डी.एफ.ओ. सन लें, कोई पात्र आदिवासी न रहे पट्टे से वंचित


बड़ी संख्या में आदिवासियों के वनाधिकार पट्टों को अमान्य करने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिए सख्त निर्देश


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अधिकारी माइंडसेट बना लें, गरीब के अधिकारों को मैं छिनने नहीं दूंगा। कलेक्टर एवं वनमंडलधिकारी ध्यान से सुन लें, कोई भी आदिवासी जो 31 दिसम्बर 2005 को या उससे पहले से भूमि पर काबिज है, उसे अनिवार्य रूप से भूमि का पट्टा मिल जाए। कोई पात्र आदिवासी पट्टे से वंचित न रहे। काम में थोड़ी भी लापरवाही की, तो सख्त कार्रवाई होगी।