पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा है और साथ में दूसरे ट्वीट में मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर हुए लिखा
1 कुछ लोग खुद को बड़ा धर्म प्रेमी बताते है , खब ढोंग करते है लेकिन सच्चाई यह है कि ये ही लोग सबसे बड़े अधर्मी, पापी है।
जनता के धर्म यानि जनादेश को नहीं मानते हए उसका अपमान करने वाले धर्म प्रेमी। कैसे?
धोखा,फ़रेब.साज़िश,खरीद फरोख्त षड़यंत्र, प्रलोभन ये आचरण तो धर्म कभी नहीं सिखाता? एक समय जिन्हें पापी बताते थे, आज वो ही संगी साथी है।
कोई नियत-नीति नहीं, नैतिकता नहीं कोई सिद्धांत नहीं, यह धर्म की राह कैसे?
2 शिवराज जीआप जब विपक्ष में थे तो प्रदेश में शराब को लेकर खूब विरोध करते थे,खूब भाषण देते थे,शराब को बहन-बेटियों के लिये खतरा बताते हए उनको साथ लेकर धरने पर बैठते थे।
अब तो आपने बहन-बेटियों को ही शराब की दुकानो पर बैठा दिया? इससे शर्मनाक व दोहरा चरित्र कुछ नहीं हो सकता है ?