कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जारी किया आदेश 21 नए कंटेनमेंट क्षेत्रों को किया गया डिनोटिफाइड

कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने एडीएम श्री दिनेश जैन एवं श्री अभय बेडेकर द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर आदेश जारी किया है।


21 नए कंटेनमेंट क्षेत्रों को किया गया डिनोटिफाइड


जिनमें 107 अंबिकापरी कॉलोनी,22 शिक्षक नगर, 426 अंबिकापुरी कॉलोनी, 164 जय भवानी नगर, 266 सांवरिया 233/1 लोक नायक नगर, 97 लक्ष्मणपुरा, साधना नगर, 39 सांखला कॉलोनी एयरपोर्ट रोड, छीपा बाखल, मल्हार पलटन, तंबोली बाखल, सीताराम पार्क, रामकृष्ण आश्रम एवं अर्जुन पलटन शामिल हैं।


इसी प्रकार एडीएम श्री अभय बेडेकर द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर 6 कंटेनमेंट क्षेत्रों को डिनोटिफाई किया गया है। जिनमें 975 रेडवाल कॉलोनी भागीरथपुरा, 15 नोट गाडराखेड़ी, 389 शिवाजी नगर, 102 ए सुखिया, सीएचडी 43 सुखलिया एवं 762 न्यू गौरी नगर शामिल हैं। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने पीडब्लूडी को उक्त कंटेनमेंट क्षेत्रों से बैरिकेडिंग हटाने हेतु आदेशित किया गया है।


उल्लेखनीय है कि, इन 21 क्षेत्रों से गत 21 दिनों की अवधि के उपरांत भी कोई कोविड-19 व्यक्ति नहीं मिला है। इन क्षेत्रों के संपूर्ण रहवासियों का डॉक्टर एवं रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा सर्वे किया जा चुका है। तथा यहां निवास कर रहे किसी भी व्यक्ति में कोरोना के संभावित लक्षण परिलक्षित नहीं हए हैं। इन सभी क्षेत्रों में वृहद सैनिटाइजेशन का कार्य सोडियम हाइपोक्लोराइट से कराया जा चुका है। साथ ही समस्त रहवासियों द्वारा आयुर्वेदिक दवाइयों का सेवन एवं आरोग्य सेतु एप का उपयोग भी किया जा रहा है।