विधायक श्री आकाश जी विजयवर्गीय द्वारा विधानसभा 3 के सभी 10 थानों एवं नगर निगम के 4जोन के सभी जोनों पर कोरोना वॉरियर्स को रुद्राक्ष की माला पहनाकर सम्मान कीया


विधानसभा 3 के लोकप्रिय विधायक श्री आकाश जी विजयवर्गीय द्वारा अपनी विधानसभा के सभी 10 थानों एवं नगर निगम के 4 झोन 3.11.12.18) पर हम सब की सुरक्षा के लिए रुद्राक्ष की माला पीपीई किट, मिठाई एवं बच्चों के लिए केक्स भेंट की


विधानसभा-3 में विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय जी दवारा क्षेत्र के सभी 10 थानों एवं नगर निगम के 4 झोन 3.11.12.18) पर हम सब की सुरक्षा के लिए तत्पर सभी 'कोरोना वॉरियर्स' का रुद्राक्ष की माला पहनाकर सम्मान किया साथ ही पीपीई किट, मिठाई एवं बच्चों के लिए केक्स भेंट कर उनकी कर्तव्यनिष्ठा की सराहना कर मनोबल बढ़ाया! सभी सामग्री विधायक जी के जनसंपर्क अधिकारी श्री दीपक कदम, निजी सहायक योगेश नेगी, प्रेम विजयवर्गीय, सन्नी तिवारी एवं कार्यकर्ताओं दवारा भेंट की गई। विधायक जी के इस कदम का सभी कोरोना वारियर्स (पलिसकर्मीयों, निगम कर्मियों) ने स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया।