इन्दॊर सुयश विहार कॉलोनी के निवासियों ने विरोध करने के लिए प्रत्येक घर ने थालिया और तालियां बजाई ।
थाली और ताली बजी और आय ए डी एम साहब विरोध का अनठा तरीका आज सयश विहार कॉलोनी के निवासियों ने अपनाया फीवर क्लीनिक पर थोक में नगर निगम के कर्मचारियों का परीक्षण कराने का विरोध करने के लिए प्रत्येक घर ने थालिया और तालियां बजाई जिसके पश्चात एडीएम साहब आए और उन्होंने क्लीनिक को सख लिया चौराहे पर विस्थापित करने का निर्णय लिया इसमें शासन का भी फायदा हआ क्योंकि जहां पर क्लीनिक स्थित है।
उसका शासन ₹15000 महीना किराया भुगतान कर रहा था और सख लिया चौराहे पर यह जगह शासन को मुफ्त में मिली है इसमें कहीं ना कहीं स्वास्थ्य विभाग पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है विभाग इस प्रकार के क्या मालम कितने भगतान कर रहा है जो जगह उन्हें मुफ्त में मिल सकती है उसके भी वह भगतान कर रहा। है परंतु सूरज विहार कॉलोनी के निवासी ने इस प्रकार का शांतिपूर्वक गजब का विरोध दर्ज कराया है। पार्षद चिंटू चोकसे