इंदौर आईजी ने दिए पुलिस कर्मियों को संबोधित कर दिए आदेश बिना पास वाले वाहन चालकों को नहीं दिया जाए पेट्रोल


मध्य-प्रदेश इंदौर आईजी ने पुलिसकर्मियों को  सेट के द्वारा  संबोधित किया।  आईजी ने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया है। कि  बिना पास वाले वाहनों  चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाना चाहिए,,  आप सभी अपने -अपने थाना क्षेत्रों में  पेट्रोल पंप संचालकों से बात करके  शक्ति से यह योजना लागू करवाएंगे।  और यदि इसके बाद भी कोई पेट्रोल पंप संचालक बिना पास वाले  वाहन चालकों को  पेट्रोल देते हुए मिले तो उनके ऊपर उचित कार्रवाई की जाए।