किसानों का सच्चा साथी कमल सुविधा केन्द्र शुरू
किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री Kamal Patel और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा सहकारिता मंत्री श्री Govind Singh Rajput ने आज प्रदेश में किसानों से प्राप्त होने वाले सुझावों एवं कठिनाईयों के निराकरण के लिये
के लिये 'किसानों का सच्चा साथी कमल सुविधा केन्द्र' की शुरूआत की। इसका दूरभाष क्र. 0755-255-8823 हैकमल सुविधा केन्द्र, संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास विंध्याचल भवन की आईटी शाखा में स्थापित किया गया है। इसका संचालन अवकाश के दिनों को छोड़कर प्रतिदिन प्रातः 10.30 बजे से सांयकाल 5.30 बजे तक होगा।