मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को निर्देश दिए

 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान  ने मंत्रालय में समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को निर्देश दिया


मंत्रालय में समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदेश में #COVID19 के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए आईडेंटिफिकेशन, आइसोलशन, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की रणनीति पर प्रभावी रूप से से अमल किया जाये। प्रदेश के 22 संक्रमित जिलों के 564 संक्रमित क्षेत्रों को पूरी तरह सील कर दिया गया है। यह सुनिश्चित किया जाये कि वहां से कोई भी व्यक्ति आवागमन ना कर सके। ड्रोन से निगरानी रखी जाये और आदेश का उल्लंघन करने वालों पर एफ.आई.आर. दर्ज हो। प्रदेश में किसी भी क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की बिल्कुल कमी नहीं होनी चाहिए। कहीं भी सप्लाई चैन टूटे नहीं। हॉटस्पॉट क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखा जाए, जिससे वहां सभी आवश्यक वस्तुएं पहुंचे। प्रदेश में कोरोना सैंपल कलेक्शन निरंतर बढ़ रहा है। पेंडिंग सैंपल्स को जांच के लिए हवाई जहाज से दिल्ली लैब में भिजवाया गया है। साथ ही, सैंपल टेस्ट के लिए कोटा में भी भिजवाए जाने की व्यवस्था की जा रही है। कोरोना वायरस टेस्टिंग के लिए प्रदेश में अभी 7 लैब कार्य कर रहे हैं और 14 लैब शीघ्र ही चालू हो जायेंगे तथा 20 और बनेंगे। इस प्रकार प्रदेश में कुल 34 कोरोना टेस्टिंग लैब हो जायेंगे। 14 अप्रैल के बाद प्रदेश में भारत सरकार की गाइडलाइन अनुसार सीमित आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ की जायेंगीजिन जिलों में संक्रमण नहीं है, वहां मनरेगा के कार्य भी प्रारंभ किये जायेंगे।