ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर के वार्ड नंबर 20 गोरी नगर के पास खातीपुरा की धर्मशाला वाले रोड पर अनजान व्यक्तियों ने रास्ते पर500,100,50,10 के नोट डाल गए।
ब्रेकिंग न्यूज़ अभी-अभी खातीपुरा धर्मशाला के पास किसी अनजान व्यक्तियों के द्वारा धर्मशाला के सामने वाले रोड पर 500,100,50, और 10 के नोट की करीबन 5 हजार के आसपास नोट उड़ाए गए यह घटना वहीं पर रहने वाले रहवासी यादव जी एवं कान्हा जी की मम्मी ने प्रत्यक्ष रूप से देखी वहीं पर मौके पर अन्य रहवासी भी वहां इकट्ठा हो गए। घटना की पूरी जानकारी हीरानगर थाने में दी गई। जहां से घटना की जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आयुक्त रजनीश कसेरा द्वारा घटना की सारी जानकारी नगर निगम आयुक्त को दी गई वीडियो...