अमरनाथ की यात्रा पर संशय जम्मू के राजभवन में बुधवार को हां-ना, हाँ-ना का दौर चला।

बाबा अमरनाथ की यात्रा पर संशय.


जम्मू (जीएनएस)। इस साल 23 जून से अमरनाथ यात्रा होगी या नहीं, इसे लेकर जम्मू के राजभवन में बुधवार को हां-ना, हाँ-ना का दौर चला। पहले राजभवन ने अमरनाथ यात्रा कैसिल करने की जानकारी दी। फिर यह जानकारी देने वाली प्रेस रिलीज ही कैसिल कर दी। घंटेभर बाद तीसरी प्रेस रिलीज जारी कर सफाई देते दार कहा कि आज की तारीख में यात्रा करखाना संभव नहीं - है, लेकिन यात्रा होगी या नहीं, इसका फैसला बाद में होगा। राजभवन में उपराज्यपाल जीसी मुर्म की अध्यक्षता में अमरनाथ यात्रा प्राइन बोर्ड की बैठक हई। बाई ने फैसला किया कि इस बार कोरोना महामारी के चलते याना नहीं होनी चाहिए। जम्मू कश्मीर राजभवन से प्रेस रिलीज जारी हुई। इसमें कहा गया कि इस बार यात्रा नहीं होगी। सिर्फ सकितिक पूजा होगी। इस रिलीज में उपराज्यपाल और श्राइन बोर्ड के चेयरमैन मुर्म ने कहा कि जिस रूट से याज को गुजरना है. यहां कोरोना के 77 रेड जोन है।