अब आपके पास कर्फ्यू पास भी हुआ तो पुलिस करेगी पूछताछ कई लोग कर्फ्यू पास की फोटो कॉपी करके घूम रहे हैं सड़कों पर

  कर्फ्यू पास भी हुआ तोभी पूछताछ करेगी पुलिस


कई लोग  कर्फ्यू पास की फोटोकॉपी कराकर घूम रहे हैं सड़कों पर


इन्दौर। कई लोग  कर्फ्यू! पास की फोटोकापी करवा कर हवाबाजी करते हुए शहर में घूम रहे हैं। कईयों ने तो मीडिया, मेडिकल और निगम के कार्ड की कलर फोटो कॉपी तक करवा रखी है। इससे पुलिस उन्हें नहीं रोकती, लेकिन पुलिस भी अब ऐसे पास की जांच करेगी।


___ लॉकडाउन के दूसरे चरण और शहर में बढ़ती हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए अब पुलिस भी सख्त होने जा रही है। कल शाम से ही पुलिस ने ऐसे लोगों पर सख्ती करना शुरू कर दी है जो पास लेकर घूम रहे हैं। महूनाका चौराहे पर कल पुलिसकर्मियों ने बियाबानी और लोहारपट्टी की ओर से आने वाले लोगों को रोककर पूछताछ की। कईयों ने अपने पास कप! पास बताए तो उस पर तारीख और नाम भी देखा गया। नाम के साथ संबंधित वाहन चालक से उसका परिचय पत्र मांगा गया ताकि मालूम चल सके कि यह पास उसका ही है। कई लोगों ने बाजार में घूमने और सामान खरीदने के लिए पास की कलर फोटोकापी करवा रखी है। इसके साथ ही बड़ा गणपति चौराहे पर एक मुस्लिम वाहन चालक बिना मास्क के पुलिसवाले से पता पूछने लगा तो उसे उलटा ही पुलिसकर्मी ने डपट दिया और कहा कि तुमने मास्क क्यों नहीं लगा रखा ? बाद में उसे वापस राजमोहल्ला की ओर भेज दिया गया। कयूं के साथ-साथ कुछ लोग निगम के सफाई कर्मचारियों की टी-शर्ट पहनकर भी शहर में फालतू घूम रहे हैं।