मध्य प्रदेश इंदौर में नगर निगम के जोन क्रमांक 4 पर निगम कर्मी कर रहे महिला से अभद्र व्यवहार और अवैध वसूली

जोन क्रमांक 4 पर निगम कर्मी कर रहे हैं महिलाओं से अभद्र व्यवहार एवं अवैध वसूली


इंदौर जोन क्रमांक 4 पर कार्यरत c.s.i. प्रेमचंद अहिरवार शाम 7:00 बजे एक महिला की दुकान पर निगम की 3 गाड़ियां लेकर पहुंचा और महिला से अभद्र व्यवहार करने लगा और कहा तुम सीधे तरीके से रहना नहीं तो तुम्हारे मकान पर कार्रवाई करवा दूंगा एवं तुम्हारे पूरे परिवार को एससी एसटी एक्ट के तहत f.i.r. कर अंदर करवा दूंगा
मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है यह अधिकारी एवं इसकी पूरी टीम पूरे क्षेत्र में अवैध वसूली का काम करती है एवं व्यापार करने वालों को डराते धमकाते है जब महिला ने यह बात अपने परिजनों को बताई तब परिजन तथा रहवासी संघ  एकत्रित होकर जोनल अधिकारी के पास पहुंचे और एक लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई जोनल अधिकारी ने बताया इसकी ऐसी ही आदत है उसके बाद पीड़िता ने सी एस आई प्रेमचंद अहिरवार की एक लिखित शिकायत एरोड्रम थाने में एवं निगम आयुक्त को भी की जिस पर जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई कर सीएसआई को हटाने की मांग की गई यह निगम कर्मी के अधीनस्थ कर्मचारी भी अवैध वसूली करते देखे गए..!