चहुओर छाई भौंगर्या पर्व की उमंग और मस्ती


चहुओर छाई भौंगर्या पर्व की उमंग और मस्ती        बड़वानी, इन दिनों आदिवासी अंचल का प्रसिद्ध भौंगर्या पर्व की उमंग और मस्ती चहुओर छाई हुई है। प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने भी अपने गृहग्राम राजपुर के भौंगर्या पर्व में परिवार सदस्यों के साथ पहुंचकर गुड़की सेवखाई। इस दौरान श्री बच्चन एवं उनकी पत्नी श्रीमती प्रवीणा बच्चन ने लोगों के आग्रह पर एक-दूसरे को अपने हाथों से पान भी खिलाया। बाला बच्चन के भौंगर्या पर्व में पहुंचने पर ढोल-मांदल की थाप पर नाच रहे युवाओं में और जोश का संचार हो गया। इस अवसर पर युवाओं में श्री बच्चन के साथ सेल्फ लेने की होड़ मच गई। मस्ती की उमंग में सराबोर इन युवाओं के साथ गृहमंत्री ने भी उत्साहसेसेल्फी खिंचवाई। गौरतलब है कि क्षेत्र में 3 मार्च से प्रारंभ हुआ भौंगर्या पर्व इन दिनों अपने पूरे शबाब पर है। जिले के अंचलों में आगामी 9 मार्च तक लगने वाले हाट-बाजारों में होने वाले यह भौंगर्या पर्व, आदिवासी समाजजनों का परम्परागत वाद्य यंत्रों, ढोल-मांदलों के साथ उत्साह-मस्ती का पर्व है। जिसमें वे टोली के रूप में नाच-गाकर जहां अपनी उमंग-मस्ती का प्रदर्शन करते है। वहीं हाट-बाजार में दूर-दराज क्षेत्रों के अपने रिश्तेदारों से भी मुलाकात कर जमकर खरीददारी करते हैं। 6 को ग्राम मेणीमाता, बोकराटा, ठीकरी, मोयदा, तलवाड़ा, वरला, झोपाली, 7 को ग्राम गंधावल, ओझर, भागसुर, वझर, खेतिया, मटली, 8 को ग्राम बड़वानी, चौरवी, पोखल्या, बरूफटक, पानसेमल, सेंधवा, इंद्रपुर तथा १ मार्च को ग्राम गारा, जुलवानिया, निवाली, अंजड़, सोलवन, जूनाझीरा में भौंगर्या पर्व मनाया जाएगा।