योग साधना से होती है अष्ट सिद्धियों की प्राप्ति योग साधना सभी साधनाओं में श्रेष्ठ मानी गई है। यह शुद्ध, सात्विक और प्रायोगिक है। इसके परिणाम भी तुरंत और स्थायी महत्व के होते हैं। योग कहता है कि चित्त वत्तियों का निरोध होने से ही सिद्धि या समाधि प्राप्त की जा सकती हैयोगश्चित्तवृत्तिनिरोधः। ___ मन, मस्तिष्क और चित्त के प्रति जाग्रत रहकर योग साधना से भाव. इच्छा. कर्म और विचार का अतिक्रमण किया जाता है। इसके लिए यम, नियम, आसन, प्राणायाम और प्रत्याहार ये 5 योग को प्राथमिक रूप से किया जाता है। उक्त 5 में अभ्यस्त होने के बाद धारणा और ध्यान स्वत-ही घटित होने लगते हैं। योग साधना द्वारा अष्ट सिद्धियों की प्राप्ति की जाती है। सिद्धियों के प्राप्त करने के बाद व्यक्ति अपनी सभी तरह की मनोकामना पूर्ण कर सकता है।
योग साधना से होती है अष्ट सिद्धियों की प्राप्ति