भैयाजी जोशी ने कहा, दिल्ली में शांति सुनिश्चित करे केंद्र, कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं । संघने कहा दिल्ली में शांति सुनिश्चित करे केंद्र कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं । नागपुर, पीटीआइ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा है कि सरकार दिल्ली में हिंसा प्रभावित इलाकों में शांति सुनिश्चित कटे। संघ के सरकार्यवाह सुरेश भय्याजी जोशी ने गुरुवार को दिल्ली में हुए दंगों पर कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। केंद्र सरकार को दिल्ली में शांति बहाल करनी चाहिए, जहां सांप्रदायिक हिंसा ने सब तहस-नहस कर दिया है। संघ के नेता सुरेश भय्याजी जोशी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कानून और व्यवस्था बहाल करने के लिए जरूरी कार्रवाई की जानी चाहिए। सरकार को उन क्षेत्रों में शांति स्थापित करनी चाहिए जहां भी अशांति है। (Suresh Bhaiyyaji Joshi) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कानून और व्यवस्था की स्थिति को कायम रखने के लिए जरूटी कदम उठाए जाने चाहिए। वह नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। संवाददाताओं की ओर से दिल्ली हिंसा को लेकर उनसे सवाल पूछे गए थे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी राजधानी दिल्ली के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि केंद्रीय एजेंसियां पुलिस के साथ मिलकर जमीन पर काम कर रही हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि हिंसा फैलाने वालों को सख्त सजा दी जानी चाहिए। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह और गोपाल राय ने बृहस्पतिवार को कहा कि हिंसा पर पार्टी का रुख बिल्कुल साफ है कि उपद्रवियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया तब आई है जब खुफिया ब्यूरो यानी आईबी के मारे गए कर्मचारी के परिवार ने आप पार्षद ताहिट हुसेन पट हत्या में संलिप्तता का आरोप लगाया है। बता दें कि आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा उत्तरपूर्वी दिल्ली के दंगाग्रस्त चांदबाग इलाके में मृत पाए गए थे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ,संघ कार्यवाह भैया जी जोशी ने कहा , दिल्ली में शांति सुनिश्चित करे केंद्र, कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं