अंबाला। सोमवार को क्षेत्र में हो रही बरसात के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 से भी ज्यादा स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में गांव चौड़मस्तपुर में पथ संचलन निकाल कर अपने अनुशासन को प्रदर्शित करने का काम किया। जगह जगह इन स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया।
11 शिक्षक शिविर में स्वयंसेवकों को पढ़ा रहे हैं संघ का पाठ
एसजीएन पब्ल्कि स्कूल में आयोजित प्राथमिक संघ शिक्षा वर्ग में जहां जिला से 84 स्वयंसेवक पिछले एक सप्ताह से अपना घर बार छोड़ कर कड़े अनुशासन में ढलने और संघ की रीति नीति सीखने के लिए अपने परिवारों से दूर इस शिविर में आए हुए हैं। वहीं 11 शिक्षक शिविर में इन स्वयंसेवकों को संघ का पाठ पढ़ाने में लगे हैं। यही नहीं 25 प्रबंधकों की टीम परे शिविर की व्यवस्था संभाले हुए है। सुबह उठने से लेकर रात के सोने तक का सारी दिनचर्या एक निश्चित दिनचर्या में चल रही है।
सात जनवरी को होगा शिविर का समापन
शिविर में प्रदेश शारीरिक प्रमुख हेमराज, विभाग प्रचारक सुंदर लाल, जिला कार्यवाह ज्ञानचंद सहित अन्य संघ अधिकारी प्रतिभागियों को अनुशासन और संघ का पाठ पढ़ाने आ चुके हैं। शिविर प्रभारी दिनेश शर्मा के अनुार शिविर का समापन 7 जनवरी को होगा जिसमें प्रदेश बौदिधक प्रमुख भूपेशकुमार, जिला संघ चालक अशोक कुमार सहित अन्य पदाधिकारी स्वयंसेवकों को अपनी बात कहेंगे।