पटोत्सव आयोजन 17 से 20 तक इंदौर। अंतरराष्ट्रीय श्री राम स्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री रामदयाल जी महाराज के गादीसीन होने के 26 वर्ष 20 जनवरी 2020 को पूर्ण हो रहे हैं। इस उपलक्ष्य में रामद्वारा छत्रीबाग ट्रस्ट एवं समस्त रामस्नेही भक्तों दवारा आचार्य श्री रामदयालजी महाराज का पांच दिवसीय पटोत्सव मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में आचार्यश्री की रामस्नेही संप्रदाय की परंपरानुसार पधरावणी यात्रा गाजे-बाजे के साथ 17 जनवरी को प्रात: आठ बजे सैफी स्कूल शंकर मंदिर छत्रीबाग से रामद्वारा छत्रीबाग तक निकाली जाएगी। यह जानकारी श्री रामनिवासजी मोड़ एवं रामसहाय विजयवर्गीय ने दी। आयोजन की व्यवस्था के लिए नृसिंह मंदिर में 5 जनवरी को आवश्यक बैठक रखी गई है. जिसमें विभिन्न संगठनों व समाज के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
पटोत्सव आयोजन 17 से 20 तक