अन्तर्राष्ट्रीय श्री रामस्नेही सम्प्रदाय के आद्याचार्य श्री रामचरणजी महाराज को 8 फरवरी 2020 को 300 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में त्रिशताब्दी रामस्नेही कुम्भका आयोजन रामस्नेही संम्प्रदाय के श्रद्धा का मुख्य केन्द्र श्री राम निवास धाम शाहपुरा जिला भीलवाडा में आयोजित होगा यह आयोजन 2 फरवरी से 7 फरवरी तक रामनिवाधाम शाहपुरा में होगा एवं 7 फरवरी को रामचरणजी महाराज की प्राकट्य भूमि सोडाग्राम जिला टौंक में रात्री जागरण भजन संध्या आरती के साथ 8 फरवरी को विशाल शोभायात्रा के साथ सम्पन्न होगा इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोकजी गेहलोत बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस सात दिवसीय महोत्सव में देश भर से शंकराचार्य, महामण्डलेश्वर महंत आचार्य एवं बड़ी संख्या देश विदेश से भक्तगण उपस्थित होंगे। इस विशाल संत सम्मेलन में राष्ट्र उत्थान के साथ-साथ राष्ट्र चिंतनभी किया जायेगा इससे राष्ट्र को नई दिशा मिलेगी। यह जानकारी रामस्नेही सम्प्रदाय के वर्तमान पीठाधीश्वर जगदगुरू स्वामी रामदयालजी महाराज ने दी आपने बताया कि इस संत सम्मेलन में अंतराष्ट्रीय स्तर के संत भी शामिल होंगे। सत्संग सेमीनार कवि सम्मेलन भजन संध्याहोगी अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय शाहपुरा सर्व संत समाजव सर्वरामस्नेही सत्संगी जन राष्ट्र एवं अर्न्तराष्ट्रीयकी ओरसे आयोजित कार्यक्रमकेतहत 2 से 8 फरवरी तक रोजाना प्रातः 5 से 6 बजेतक रामनाम की धुन होगी, प्रातः 9 से 12 बजे तक व दोपहर 2 से 5 बजे तक सत्संग व प्रवचन होंगे सूर्यास्त के समय सामूहिकसंध्या आरती होगी प्रकाश माली एण्ड पार्टी की भजन संध्या 4 को रामस्नेही सम्प्रदाय सेमीनार (वाक्य पीठ) 5 को आध्यात्मिक कवि सम्मेलन 6 फरवरी को रामस्नेही स्वरूपा महिला मण्डल शाहपुरा व भीलवाडा द्वारा भजन संध्या होगी । कलशयात्रा निकलेगी शोभायात्रा में विदेशी भक्त भी आयेंगे । शाहपुरा में हजारों भक्तों की कलश यात्रानिकली जावेगी यह कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुएरामनिवास धाम पहुंचेगी अमेरिका लंदन, आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, सिंगापुर रशिया के भक्त व विद्धान लोगभी शिरकत करेंगे। मुख्य रूप से आमंत्रित संतो की लिस्ट 1. श्री जगदगुरू शंकाराचार्य श्री निश्चलानंदजी जगन्नाथपुरी (उडीसा) 2. श्री नीम्बार्क पीठ के आचार्य श्रीजीश्यामाशरणजी सलेमाबाद (राजस्थान) 3 श्री वल्लभाचार्य पीठ श्री वल्लभरायजी सुरत (गुजरात) 4 श्री जगतगुरू शंकराचार्य भानपुरा पीठ श्री ज्ञाननंदजी महाराज भानपुरा (म.प्र.) 5. श्री जगतगुरू रामचनन्दाचार्य श्री रामाचार्यश्री महाराज अहमदाबाद (गुजरात) 6. श्री जगतगुरू रामानुजाचार्य श्री धराचार्य श्री महाराज अयोध्या 7. श्री जगतगुरू अग्रपीठाधीश्वरराधवाचार्यजी महाराज रैवासा 8. श्री कबीर पंथ पीठाधीश्वर विवेकदासजी महाराज कबीर चोरा वाराणसी 9. श्री रण रामस्नेही पीठाधीश्वर हरिनारायण महाराज रैण (राज.) 10. श्री खैडापा रामस्नेही पीठाधीश्वर पुरूषोत्तमदासजी महाराज खैडापा (राज.) 11. श्री सैनाचार्य पीठाधीश्वर श्री अचलानंदजी जोधपुर 12. श्री महामण्डलेश्वर प्रवणानन्दजी वेदान्ताचार्य, इंदौर 13. श्री महामण्डलेश्वर जगदीशपुरीजी निरंजन आश्रम, शक्करगढ 14. परम पुज्य महामण्डलेश्वर, साध्वी ऋतम्भराजी वात्सल्यग्राम,वृंदावन (यू.पी.) 15. परमपूज्य स्वामी महामण्डलेश्वर चिन्मयानंदजी, विद्याधाम, इन्दौर 16. महंत दिगम्बर अखाड़ा अणिस्वामी कृष्णदासजी नागरिया 17. महंत पूज्या वितरागानन्दजी वेदांताचार्य उज्जैन (म.प्र.) 18. अणि दिगम्बर अखाडा के रामकिशोरदासजी पंचवटी नासिक (महा.) 19. 'भागवत मर्मज्ञ श्री पुण्डरीक गोस्वामी, वृंदावन 20. भागवत मर्मज्ञ श्री कमलकिशोरजी नागर सेमली (म.प्र.) 21. महंत देवकीनंदनदासजी डाकौर गुजरात 22. पूज्य महंतप्रकाशमुनीजीमहाराज हरिद्वार 23. पूज्य महतगोपालदास महाराज हरिद्वार 24. महंत श्री हरिशंकर दासजीमहाराज बालाजीमंदिर, जयपुर 25. महामण्डलेश्वर हंसारामजीमहाराज उदासी आश्रम, भिलवाडा 26. पूज्य निम्बार्कआश्रम मोहनशरणजीमहाराज, भीलवाडा 27. भागवत मर्मज्ञ श्री महेन्द्रजीमिश्र अयोध्या 28. श्रीसर्वेश चैतन्यजी महाराज साधना आश्रम, हरिद्वार 29. स्वामीनी परमानंदजी सरस्वतीजी गोधरा, गुजरात 30. कबीर पंथी महंतसाध्वी मायादेवीजी, उज्जैन सहीत सेकडो की तादाद में संतों एवंमहात्माओं का आगमन होगा।
अन्तर्राष्ट्रीय श्री रामस्नेही सम्प्रदाय के आद्याचार्य श्री रामचरणजी महाराज को 8 फरवरी 2020 को 300 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में त्रिशताब्दी रामस्नेही कुम्भका आयोजन रामस्नेही संम्प्रदाय के श्रद्धा का मुख्य केन्द्र श्री राम निवास धाम शाहपुरा जिला भीलवाडा में आयोजित होगा