उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को झारखंड के हर घर से ईंट मांगी. रांची : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए सोमवार को झारखंड के हर घर से ईंट मांगी. आदित्यनाथ ने चनावी रैलियों को संबोधित करते हए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए पिछले 500 वर्षों में लाखों हिंदओं ने अपना जीवन समर्पित किया है. उन्होंने कहा, "राम मंदिर महज कोई मंदिर ही नहीं होगा, बल्कि यह एक राष्ट्रीय मंदिर होगा जो भगवान राम की जन्मस्थली पर बनाया जाएगा. यह भारत की आत्मा होगी. यह मंदिर दुनिया में देश के लोकतंत्र और न्यायपालिका की मजबती को प्रदर्शित करेगाबता दें राम मंदिर को लेकर 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने फैसला सुनाया था. इस फैसले में विवादित जमीन राम जन्मभूमि न्यास को और वक्फ बोर्ड को अलग से 5 एकड़ जमीन देने का फैसला किया गया था. इस फैसले से नाखुश कछ लोगों और संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिकाएं दायर की थीं, जिन्हें खारिज कर दिया गया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए हर घर से ईट मांगी