रतलाम स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा, सांसद ने 50 लाख रूपये की लिफ्ट का किया लोकार्पण
अमित निगम : रतलाम रेल मंडल में महत्वपूर्ण रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 5 पर 50 लाख रुपयों की लागत से बने लिफ्ट का लोकार्पण रतलाम झाबुआ लोकसभा क्षेत्र के सांसद गुमान सिंह डामोर ने किया है। प्लेटफार्म पर लिफ्ट होने से बुजुर्ग, दिव्यांगों को अब किसी भी प्लेटफार्म पर आवागमन करने में आसानी होगी।
सांसद ने सभी प्लेटफार्म का किया निरीक्षण
लोकार्पण में रतलाम महापौर श्रीमती सुनीता यार्दे, रतलाम रेल मंडल डीआरएम आरएन सुनकर सहित मण्डल के रेल अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर डीआरएम ने आम जनता से स्टेशन पर ज्यादा सुविधा हो इसके लिये ज्यादा से ज्यादा सहयोग देने की अपील की है। लोकार्पण के बाद सांसद ने सभी प्लेटफार्म का निरीक्षण किया है।
पत्रकारों से रूबरू हुए सांसद डामोर
लोकार्पण के पश्चात सांसद गुमान सिंह डामोर पत्रकारों से रूबरू हुए तथा जिले के समस्याओं पर अपने जवाब दिए। आदिवासी अंचल तथा उनके क्षेत्र में आदिवासियों का पलायन के सवाल पर उन्होंने कहा कि रोजगार की कमी है और जब तक रोजगार उनका सृजन नहीं होगा आदिवासी पलायन करते रहेंगे। क्षेत्र में काम करने की जरूरत है और कोशिश जारी है। इसके अलावा उन्होंने मध्य प्रदेश कमलनाथ सरकार की नीतियों पर आक्रोश जताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में पर्याप्त मात्रा में किसानों को बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहुत खराब स्थिति में इसे सुधारा जाना चाहिए तथा किसानों को मुआवजा भी स्वीकृत किया जाना चाहिए उनकी ऋण माफी का वादा भी अभी पूरा नहीं हुआ है।