उद्योगपति अजिम प्रेमजी अचानक पहुंचे नागपुर राष्ट्रीयस्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन जी भागवत मुलाकात

अजीम प्रेमजी अचानक पहुंचे नागपुर, संघ प्रमुख भागवत से की मुलाकात





 




 

अजीम प्रेमजी अचानक पहुंचे नागपुर, संघ प्रमुख भागवत से की मुलाकात


प्रेमजी ने रेशमबाग जाकर डॉ. हेडगेवार की समाधि के दर्शन किये

नागपुर (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): देश के जाने-माने उद्योगपति अजीम प्रेमजी अचानक नागपुर पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय जाकर सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात की। इस मुलाकात से पहले प्रेमजी ने रेशमबाग जाकर डॉ. हेडगेवार की समाधि के दर्शन किये।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सूत्रों के अनुसार शनिवार को किसी काम से नागपुर पहुंचे उद्योगपति अजीम प्रेमजी महाल इलाके में स्थित संघ मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने सरसंघचालक मोहन भागवत से करीब 30 मिनट तक चर्चा की। इस मुलाकात के पीछे किसी तरह की राजनीतिक या चुनावी वजह नहीं है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश और समाजहित में काम करने वाले सभी लोगों से अच्छे संबंध रखता है। उद्योगपति प्रेमजी तथा उनका उद्योग समूह सामाजिक कार्यों में निरंतर रूप से सक्रिय रहता है। संघ तथा अजीम प्रेमजी के बीच देश और समाज सेवा का यह जज्बा संबंधों की आधारशिला है।