मध्य प्रदेश/ इंदौर पुलिस शूटिंग कॉम्पिटिशन का शुभारंभ करने आए बाला बच्चन ने मीडिया से की बात

मध्य प्रदेश इंदौर में पुलिस शूटिंग कॉम्पिटिशन का शुभारंभ करने आए बाला बच्चन मीडिया से की बात


मध्य प्रदेश इंदौर  इंदौर 30 अक्टूबर।प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने आज इंदौर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कौन होगा इस पर कहाकि इसका निर्णय सोनिया गांधी को लेना है, हमे जो जिम्मेदारी दी जाती है, उसे हम कार्यकर्ता के रूप में करते है।


इंदौर में मध्यप्रदेश पुलिस शूटिंग कंपीटिशन का शुभारंभ करने आये बच्च्चन  ने मिडीया से बातचीत में  यह बात कही।हनी ट्रेप मामले की फ़ाइल बंद होने पर बोले बाला बच्चन, जिस लक्ष्य और उद्देश्य को लेकर कमेटी का गठन किया गया है, वो छूटेगा नही, न ही कोई अपराधी छूटेगा , भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए चालान की अनुमति न देने पर गृहमंत्री ने कहाकि हमने एक    कमेटी बनाई है जो जल्द ही इन मामलों पर काम कर रही है ।पुलिस कर्मियों का जो साप्ताहिक अवकाश शुरू किया गया है उसे जल्द ही अमल किया जाएगा , पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच जल्द ही प्रमोशन और पदोन्नति भी होगी ।