श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, इन्दौर (म.प्र.) व समस्त सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग संगठन की 15 सितम्बर 2019, समय सुबह 11 बजे से महालक्ष्मी नगर के सामने मैदान, में का आयोजन किया जा रहा है। आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने व एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में किया जा रहा है । कौन कहता है अकेले जंग जीती नहीं जाती, बन के कोई राणा प्रताप जंग में उतरे तो सही॥ प्रमुख माँगें श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना किसी भी धर्म, जाति या समाज के विरोध में नहीं है यह केवल उनके पक्ष में हैं जो वास्तविकता में गरीब है एवं सरकार की वास्तविकता योजनाओं से वंचित है 1. जातिगत आरक्षण की पुनः समीक्षा कर आरक्षण आर्थिक आधार पर लागू किया जाए ताकि देश के हर जाति व धर्म के गरीबों को इसका लाभ मिल सकें। देश के हर जाति व धर्म के गरीबों को इसका लाभ मिल सकें। 2. एट्रोसिटी एक्ट में बदलाव कियाजाए, एक देश, एक कानून लागू हो। 3. पदोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था पूर्ण रूप से समाप्त की जावे। 4. सामान्य, पिछड़ा वर्ग की भाँति अनुसूचित जाति/जनजाति के लिये भी क्रीमीलेयर लागूहो। 5. एक बार आरक्षण प्राप्त परिवार को आरक्षण का लाभ दूसरी बार न मिले ताकि दूसरे गरीब परिवार को लाभ मिल सके। 6. केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा लागू किए गये 10 प्रतिशत सवर्ण आरक्षण में मकान व भूमि संबंधी नियम हटाए जाए। 7. इन्दौर संभागीय मुख्यालय पर राजपूत समाज को छात्रावास हेतु 1 हेक्टेयर जमीन का आवंटन किया जावे। 8. फिल्म पद्मावत व एट्रोसिटी एक्ट के विरोध के समय जिनलोगों पर मुकदमें बनें है वे सरकार वापस लें। 9. उज्जैन जिले की सेवा सहकारी संस्थाओं से हटाए गए 273 कर्मचारियों को सरकार पुनः बहाल करें एवं वमध्यप्रदेश के किसी भी जिले में कर्मचारियों को हटाने की कार्यवाही नहो। 10. जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जावे। 11. महाराणा प्रताप जयन्ती पर अवकाश घोषित किया जावे।
यह जानकारी राजपूत करणी सेना सैनिक रतन सिंह शेखावत द्वारा प्राप्त हुई उन्होंने बताया कि इस माहा रैली एवं सभा में( राष्ट्रीय अध्यक्ष) सुखदेव सींह गोगामेड़ी ( राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) राज सिंह शेखावत (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) योगेन्द्र सिंह कटार एवं प्रदेश अध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर अतिथिगण के रूप में उपस्थित रहेंगे