MP में दौड़ेंगी लंदन-न्यूयॉर्क में चलने वाली 'हॉप ऑन हॉप' ओपन बसें
- शहर में पर्यटन स्थलों की सैर कराएगी हॉप ऑन हॉप टूर बस - लंदन, न्यूयॉर्क सिटी में पर्यटक घूमते हैं इन बसों में - एआइसीटीएसएल करेगा 2 बसों का संचालन
इंदौर. तीन बार स्वच्छता में नंबर वन आने के बाद विश्व में पहचान बना चुके इंदौर शहर को देखने वालों की संख्या भी बढऩे लगी है। प्रशासन व नगर निगम ने शहर के पर्यटन को नया स्वरूप देने के लिए लंदन, न्यूयॉर्क सिटी की तर्ज पर हॉप ऑन हॉप पर्यटन बसें चलाने का निर्णय लिया है। इसका संचालन एआइसीटीएसएल करेगा। इसके लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। इसके लिए रूट के प्रस्ताव का प्रारंभिक प्रारूप तैयार किया गया है, जिसमें 30 से ज्यादा स्थानों की सूची है।