कटनी। RSS नगर प्रचारक गोविंद ठाकुर से अभद्रता करने वाले एनकेजे टीआई को अनिल काकड़े को पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने लाइन अटैच कर पूरे मामले के जांच के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि आज रात 8 बजे के करीब संघ के प्रचारक श्री ठाकुर से कतिथ तौर पर एनकेजे टीआई अनिल काकड़े ने अभद्रता की।
आरोप है कि गोविंद ठाकुर के साथ मारपीट भी की गई। खबर के बाद बड़ी संख्या में भाजपा नेता सहित संघ के अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ता एनकेजे थाने पहुंच कर प्रदर्शन करने लगे।
पुलिस अधीक्षक ने शिकायत के बाद टीआई को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही संघ प्रचारक का मुलाहिजा भी कराया जा रहा है। एसपी ने पूरे मामले के जांच के आदेश भी दिए हैं। एनकेजे थाने का प्रभार अभिषेक उपाद्याय को सौंपा है