खेल दुनिया : रागिनी मार्काे ने पंजाब के सुखबीर सिंह के साथ मिलकर भारत काे वर्ल्ड यूथ अार्चरी चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक जिता दिया है। भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में स्विट्जरलैंड की एंड्रिया वलारो और जेने हुंसपर्गर की जोड़ी को 152-147 से हराकर टूर्नामेंट का अपना दूसरा पदक हासिल किया, यह पदक मिश्रित जूनियर टीम इवेंट में आया है।