इंदौर सुबेदार का तबादला रुकवाने भाजपा नेता पहुंचे कलेक्टोरेट
इंदौर राज्य सरकार द्वारा किए गए एक सूबेदार के तबादले पर इंदौर में राजनीति शुरू हो गई है भाजपा ने कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया और इस तबादले के लिए प्रदेश की कमल नाथ सरकार को जमकर कोसा राज्य सरकार द्वारा एक आदेश जारी कर यातायात पुलिस की सुबेदार सोनू वाजपेयी का इंदौर से छत्तरपुर तबादला कर दिया गया है बता दें कि पिछले दिनों इस सुबेदार का प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के भतीजे पार्षद अभय वर्मा के साथ विवाद हो गया था उस विवाद के साथ ही सुबेदार चर्चा में आ गई थी अब सुबेदार के किए गए तबादले को भी इसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है इस मामले को लेकर भाजपा विधायक रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय ने कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कमल नाथ सरकार के विरोध में जोरदार नारेबाजी की गई दोनों विधायकों ने आरोप लगाया कि प्रदेश में तबादला उद्योग चल रहा है इसके साथ ही इन विधायकों ने इस मामले को लेकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी दिया